Home

कुछ रंग हमारे इस ज़िन्दगी के...एक कोशिश कुछ सीखने और सीखाने की...


खुद से वादा है किया संभलने का फिर क्यूँ चुनोतियों से गुजरता है हर एक दिन....क्यूँ अक्सर उन् रास्तों से वास्ता होता है जिसपे चलने से घवरता ही ये दिल .. न चाहते हुए भी कोई अजनबी अपना बन जाता है, अपना बनकर फिर वो दूर हो जाता है...

ऐसे अनगिनत सवाल हर दिन  हम सब के मन में आता है...अनकहे सवाल तो बहुत  है, पर उनके जवाब शायद नहीं....इन्ही अनसुने अनकहे सवालो  से बनी ये दुनिया कितनी रहस्मयी है जो हमे हर दिन एक नए सच से वाकिफ करवाता है बहुत कुछ सीखलाता है...हम इंसान हर दिन कुछ नया सीखते है इस मायानगरी से...

कोई भी इंसान पूरा नहीं हर कोई अपने आप में अधुरा नहीं...
ये पहेली है ऐसी जिससे समझलो  तो कोई बुरा नहीं....!!

हर दिन एक नयी ज़िन्दगी कुछ नया सीखला जाता है, कट्ठी  मीठी यादें दे जाती  है...
हर उलझन सुलझा जाती  है और कभी उलझनों से ज़िन्दगी को बदल जाती  है...कहते है न ज़िन्दगी सीखने का नाम है...ज़िन्दगी अच्हे बुरे पलों से बनकर हमे आगे बढ़ने में मदद करती  है...कभी हम सोचते है वो पल आता ही क्यूँ है जो हमारा नहीं,..ये ऐसा करवा सच है जो हर किसी के मन  में हर दिन गहराता है...ये सवाल शायद बहुत  बड़ा है पर इसका जवाब उतना ही आसन....क्या हुआ वो पल हमारा न हो सका..पर कहीं न कहीं हम उस पल के जरुर हो गये...जो कभी लौट के आता है या फिर ज़िन्दगी भर के लिए कुछ अच्छी  बुरी यादें दे जाता है...अच्छी यादें  हम संजोउ कर रखते है...और बुरी यादों से कुछ सीखते है...ज़िन्दगी ऐसे करवट लेती रहती हर पल हमे एक नए सच से मिलाती रहती है...
कहते है न कर्म किया जा फल की चिंता मत कर, ऐसे ही हमे भी ज़िन्दगी को अपनी तरफ आने देना चाहिए, उसका स्वागत करना चाहिए ज़िन्दगी हमे अपना रास्ता खुद ही दिखला देगी...बस उस मंजिल तक पहुचना बहुत  आसन हो जाएगा जिसे पाने की खवाइश में दर दर हम भटकते है बस उस मंजिल तक जाने के डगर को हमे खुद पार करना होता है...मंजिल को अगर पहचानलो तो रास्ता अपने आप दिख जाता है.....हमे अपने आप मंजिल तक पहोचने का रास्ता खुद तय करना होता है, और अगर हम  तय करले रास्तों में आये हर एक चुनोतियों को हर छोटी मोटी परेशानियों  को  तो ज़िन्दगी उसी के आगे अपना सर झुका  लेती है...

ख्वाइशों को उड़ान देना गलत नहीं...बस भोरोसा होना चाहिए अपने होसलों पे...
उलझन को सुलझन बनाना तभी जब जूनून हो इस जहा को अपना बनाने  की..


1 comments:

  1. PRABHAT said...:
    This comment has been removed by a blog administrator.

Post a Comment

 
मेरी जुबानी , कही अनकही पहेली ! © 2011 | Template by Blogger Templates Gallery - Life2Work